शक्ति का एक रूप सरस्वती देवी |
नवरात्री पर्व एवं नवदुर्गा के मन्त्र
भारत में शक्ति पूजा की परंपरा रही है एवं सनातन धर्म के अनुयायी वर्ष में दो बार (चैत्र एवं आश्विन) शक्ति उपासना के लिए ९ दिन तक व्रत एवं उपासना करते हैं. कल आठ अप्रैल चैत्र शुक्ल एकम से चैत्र नवरात्री प्रारम्भ हो रहा है. साथ ही कल भारतीय नववर्ष का प्रारम्भ भी हो रहा है.
नवरात्री पर्व पर भक्त गन नवदुर्गा अर्थात शक्ति के ९ रूपों की पूजा, आराधना आदि करते हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नव दिनों तक उपवास कर नवरात्री व्रत करते हैं और अपनी अमरीका यात्रा के दौरान भी यह व्रत रख कर उन्होंने पुरे विश्व को चौंका दिया था.
इन नवदुर्गाओं के नाम क्रमशः इस प्रकार है जिनकी एकम, दूज, तीज, से लेकर नवमी तक उपासना की जाती है. १. श्री शैलपुत्री २. श्री व्रह्मचारिणी ३. श्री चन्द्रघण्टा ४. श्री कुष्मांडा ५. श्री स्कन्दमाता ६. श्री कात्यायनी ७. श्री कालरात्री ८. श्री महागौरी ९. श्री सिद्धिदात्री
इन नवदुर्गाओं के जप मन्त्र इस प्रकार हैं जिन्हे ९ दिनों में क्रमशः जप किया जाता है.
१. ॐ ह्रीं श्री शैलपुत्री दुर्गायै नमः
२. ॐ ह्रीं श्री व्रह्मचारिणी दुर्गायै नमः
३. ॐ ह्रीं श्री चन्द्रघण्टा दुर्गायै नमः
४. ॐ ह्रीं श्री कुष्मांडा दुर्गायै नमः
५. ॐ ह्रीं श्री स्कन्दमाता दुर्गायै नमः
६. ॐ ह्रीं श्री कात्यायनी दुर्गायै नमः
७. ॐ ह्रीं श्री कालरात्री दुर्गायै नमः
८. ॐ ह्रीं श्री महागौरी दुर्गायै नमः
९. ॐ ह्रीं श्री सिद्धिदात्री दुर्गायै नमः