अरविन्द पानगड़िया, उपाध्यक्ष, नीति आयोग |
अरविन्द जी के भाई पद्मश्री डा.अशोक पानगड़िया जयपुर के जानेमाने न्यूरोलोजिस्ट हैं. वे राजकीय सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक एवं राजस्थान राज्य योजना आयोग (स्वास्थ्य) के सदस्य भी रहे.
अभी कुछ ही दिनों पूर्व योजना आयोग को नीति आयोग के रूप में परिवर्तित किया गया था. अमेरिका के कोलम्बिया विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक अरविन्द पानगड़िया को नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष बनाया गया. यह अत्यंत सन्मानजनक पद है जिसके अध्यक्ष स्वयं भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हैं. इस आयोग में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली सहित कई काबीना मंत्री एवं सभी राज्यों के मुख्यमंत्री सदस्य हैं.
इसके साथ ही अरविन्द पानगड़िया जी को देश के महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा पद्म भूषण सन्मान के लिए भी चुना गया है. उनकी इस उपलब्धि के लिए हम उन्हें वधाई देते हैं और मातृशोक की इस दुखद घडी में उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हैं. ईश्वर से प्रार्थना है की दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवारजनो को धैर्य प्राप्त हो.
योजना आयोग बना नीति आयोग
Convener, Jaipur division
Prabhari, West Bengal,
Narendra Modi Vichar Manch
Prabhari, West Bengal,
Narendra Modi Vichar Manch
Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.
No comments:
Post a Comment