Search This Blog

Monday 27 October 2014

वसुंधरा राजे ने किया राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार


वधाई! हार्दिक वधाई!

आज मुख्यमंत्री  वसुंधरा राजे ने राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जिसमे ४ काबीना मंत्री, ६ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं ४ राज्य मंत्री लिए गए. यह विस्तार बहुप्रतीक्षित था एवं बहुत दिनों से यह टलता आ रहा था.  लोकसभा चुनाव, भाजपा के अध्यक्ष का चुनाव एवं सांगठनिक फेरबदल के तत्काल बाद महाराष्ट्र एवं हरियाणा के चुनाव के कारन मंत्रिमंडल का विस्तार टलता रहा था.

अब जबकि ये सरे काम पुरे हो गए एवं दिवाली का पर्व भी निकलगया तब यह विस्तार हो पाया। मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने के कारन प्रशासनिक काम काज में दिक्कतें आ रही थी. कई अहम मंत्रालय स्वयं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास ही था. कामकाज के विकेंद्रीकरण के आभाव में प्रशासनिक दक्षता में भी कमी आ रही थी साथ ही राजनैतिक असंतोष भी था. गौरतलब है की विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जितने एवं कांग्रेस का लगभग सफाया करनेवाली भाजपा ४ सीटों पर हाल ही में हुए उपचुनाव में से ३ हर गई एवं केवल एक ही सीट जीत पाई.

विधानसभा में प्रचंड बहुमत एवं लोकसभा में सभी २५ सीटें जीतनेवाली भाजपा की इस हर की करारी आलोचना हुई थी एवं मंत्रिमंडल के विस्तार का राजनैतिक दबाव बना था. खैर, देर आयद, दुरुस्त आयद. हम आशा करते हैं की नए मंत्रीगण अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे एवं राजस्थान की जनता को उसका लाभ मिलेगा। नरेंद्र मोदी की सबका साथ सबका विकास के सपने को साकार करेंगे।

मैं नरेन्द्र मोदी विचार मंच की और से सभी नए मंत्रियों को हार्दिक वधाई देता हूँ.

आज २७ अक्टूबर, २०१४ को राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्रिपद प्राप्त करनेवाले विधायलों की सूचि:

कैबिनेट मंत्री ४ 

सुरेन्द्र गोयल - जैतारण
राजपाल सिंह शेखावत - झोटवाड़ा
डॉ.रामप्रताप - हनुमानगढ़
किरण माहेश्वरी - राजसमंद

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार। ६ 

अमराराम - पचपदरा
कृष्णेन्द्र कौर दीपा - भरतपुर 
वासुदेव देवनानी - अजमेर उत्तर
राजकुमार रिणवां - रतनगढ़
सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी - श्रीकरणपुर
अनिता भदेल - अजमेर दक्षिण 

राज्यमंत्री  ४ 

पुष्पेन्द्र सिहं राणावत - बाली
बाबूलाल वर्मा - केशोरायपाटन
अर्जुन लाल गर्ग - बिलाड़ा
ओटाराम देवासी - सिरोही

Convener, Jaipur division
Prabhari, West Bengal,
Narendra Modi Vichar Manch

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.


No comments:

Post a Comment